Adani Group एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ग्रुप है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद में है। Gautam Adani द्वारा 1988 में Commodity Trading Business के रूप में स्थापित, समूह के व्यवसायों में Port Management, Electric Power Generation and Transmission, Renewable Energy, Mining, Airport Operations, Natural Gas, Food Processing और Infrastructure शामिल हैं। इस ग्रुप ने हाल ही में अपने फाउंडेशन डे पर एक कार्यक्रम रखा जिसमें 1983 में भारत के लिए Cricket World Cup जीतने वाली टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।