Adipurush Controversy: विवादों में आई 'आदिपुरुष', रामकथा में खिलजी गैंग का क्या काम ?

Adipurush Controversy: Bollywood Film ‘आदिपुरुष’ इस समय काफी चर्चा में है फिल्म के किरदारों को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। दो अक्टूबर को ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। फिल्म में रामायण के किरदारों के लुक को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। फिल्म में रावण की भूमिका में दिख रहे सैफ के लुक को अलाउद्दीन खिलजी के लुक से मिलता जुलता बताया जा रहा है। #adipurushcontroversy #adipurush #timesnownavbharat #hindinews

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited