Aditya L-1 Mission का काउंटडाउन शुरु, ISRO का पहला सूर्य मिशन आज होगा लॉन्च

Chandrayaan-3 की सफलतापूर्वक लैंडिग के बाद अब ISRO अपने पहले सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) को लॉन्च करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इसकी लॉन्चिंग आज यानी 2 सितंबर को Andhra Pradesh के Sriharikota से की जाएगी। वहीं इसकी सफलता के लिए ISRO Chief S Somnath ने Tirupati के Chengalamma Temple में पूजा-अर्चना की। बता दें लॉन्चिंग के 127 दिन बाद अपने प्वांइट L1 तक पहुंचेगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited