ISRO का आदित्य L1 सूर्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया भर की नजर इसरो के इस मिशन पर है. आदित्य एल1 मिशन के बारे में दिल्ली के नेहरू तारामंडल की प्रोग्रामिंग मैनेजर प्रेरणा चंद्रा ने कई अहम जानकारियां दी है. उन्होंने सूर्य के पास मौजूद एल1 प्वाइंट के बारे में भी बताया.