Admiral Radhakrishnan Hari Kumar ने India के US से Predator Drone खरीदने के फैसले की तारीफ की है। साथ ही कहा कि प्रीडेटर ड्रोन से भारत की ताकत बढ़ेगी। प्रीडेटर ड्रोन समुद्र में निगरानी रखने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि 10 ड्रोन अमेरिका से सीधे मिलेंगे, जबकि बाकी भारत में बनेंगे।