African Union को मिली G20 की स्थायी सदस्यता, PM मोदी ने किया बड़ा एलान
Updated Sep 9, 2023, 11:34 AM IST
Breaking News: G-20 सम्मेलन में PM Modi ने अतिथियों को संबोधन किया। जहां संबोधन में PM ने अफ्रीकी यूनियन की सदस्यता के पक्के होने की बात कही। साथ ही कहा कि Russia-Ukraine War पर भी प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी।