'Aftab की पिटाई से मुझे दर्द हो रहा'- Shraddha Walker की WhatsApp Chat में सनसनीखेज खुलासा

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की WhatsApp Chat सामने आई है। चैट में श्रद्धा ने आरोपी आफताब के जुल्मों का जिक्र किया है। श्रद्धा ने चैट में कहा है कि आफताब की पिटाई से मुझे दर्द हो रहा है। वहीं श्रद्धा ने चैट में कहा कि मेरा ब्लड प्रेशर लगातार लो है।