Aftab के पहले फ्लैट पर पहुंची 'नवभारत' की टीम, किराए पर घर लेने को भी रची थी बड़ी साजिश !

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में Times Now Navbharat की तरफ से मुम्बई से बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि Aftab और Shraddha सबसे पहले नया गांव ईस्ट के फ्लैट में Live in relationship में रहते थे। नया गांव ईस्ट के गोपाल कृष्ण संकुल सोसाइटी में दोनों ने रहने के लिए किराये पर फ्लैट लिया था। फ्लैट लेने के लिए आफताब ने श्रद्धा को अपनी पत्नी बताया था। सोसाइटी रजिस्टर्ड नहीं होने की वजह से यहां आफताब और श्रद्धा का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ था।#Shraddhamurdercase #Aftab #delhimurdercase #hindinews