Agra में सत्संगियों के बवाल पर ADM का अल्टीमेटम, 7 दिनों में फिर एक्शन !

Radha Soami Satsang: Agra के दयालबाग में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने करने की खबर सामने आई है। राधास्वामी सत्संगपीठ के लोगों पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी समेत पत्रकार घायल हुए हैं। वहीं मामले में आगरा-मंडलायुक्त के आदेश पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। ADM कमेटी ने सत्संगियों को 7 दिन के अंदर जमीन के दस्तावेज दिखाने की मोहलत दी है।