Gujarat Opinion Poll | जैसा कि चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा दीवाली के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections 2022) कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है, Bharatiya Janata Party (BJP), जो लगभग 27 वर्षों से (छोटे ब्रेक के साथ) गांधीनगर (Gandhinagar) में सत्ता में है, मिशन मोड में आ गई। है। आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं, हालांकि उपचुनाव में जीत के बाद उनकी संख्या बढ़कर 111 हो गई थी।#jodibulletwali #gujaratopinionpoll #gujaratelection2022 #ahmedabadpublicsurvey #hindinews #timesnownavbharat