Gujarat: Ahmedabad में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दौरान Isckon Bridge में एक तेज रफ्तार कार ने 22 लोगों को को जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल Highway पर इससे पहले एक डंपर और Thar की भिडंत हुई थी। जिसको देखने ये लोग रूके थे। इस दौरान पीछे से 150 km. की स्पीड में आ रही एक Jaguar ने वहां खड़े सभी लोगों को कुचल दिया। मरने वालों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि 13 लोग इसमें घायल हुए हैं।