AIIMS सर्वर हैकिंग से एजेंसियों में खलबली, Cyber Attack के पीछे China की साजिश ? | DRDO | Delhi

Delhi AIIMS Cyber Attack: सात दिनों की मशक्क्त के बाद एक बार फिर AIIMS Server को शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी भी चार करोड़ मरीजों का डाटा खतरे में है। बताया जा रहा है कि डाटा को रिस्टोर करने में काफी समय लग रहा है। जिसके कारण AIIMS में अभी भी काम मैनुअली ही हो रहा है। वहीं अब एम्स ने साइबर अटैक को लेकर DRDO से मदद मांगी है। DRDO से एम्स चार सर्वर खरीदेगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited