अजित पवार (Ajit Pawar) की एंट्री से शिंदे गुट (Shinde Group) में बेचैनी दिख रही है। Shivsena (शिंदे गुट) के नेता संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने कहा कि अजित के शामिल होने से कई नेता नाराज हैं। साथ ही उन्होंने कहा डिप्टी सीएम को इस मामले में सोल्यूशन निकालना चाहिए।