Ajit Pawar समर्थक कार्यकर्ताओं का Thane में प्रदर्शन, Jitendra Awhad और Jayant Patil की तस्वीर पर चलाए जूते
Updated Jul 4, 2023, 09:00 AM IST
Maharashtra Politics : Ajit Pawar समर्थक कार्यकर्ताओं का Thane में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां Jitendra Awhad और Jayant Patil की तस्वीर पर Bunty-Babbly लिखा और जुटे चलाए गए है, साथ ही अजित पवार की छवि बिगड़ने के आरोप भी लगे है।