माफिया, डॉन, हत्यारा, गैंगस्टर, Atique Ahmed सफेदपोश बन गया था, यह लोकतंत्र के मंदिर तक जा पहुँचा था, गुनाह के गलियों से निकलकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने वाले (Atique) की मदद करने का सबसे बड़ा आरोप समाजवादी पार्टी (SP) पर है, दावा किया जाता है कि समाजवादी शासन में माफिया सरगना (Atique) खूब फलाफूला, सपा की राज में माफिया की गाड़ी तेजी से निकलती गयी, सपा के संरक्षण में Atique बेखौफ होकर लोगों पर जुल्मों-सितम ढाहता रहा लेकिन जैसे ही सत्ता बदली उसपर शिकंजा कसता चला गया, देखें पूरी डिबेट Times Now Navbharat पर....