PM Narendra Modi का America यात्रा का आज आखिरी दिन है। PM Modi की मैजिक पूरे अमेरिका में चला। वहीं राजकीय भोज में भी American President Joe Biden में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। वहीं भारत के विकास में बड़ी अमेरिकी कंपनी को साझेदार बनाने के ललिए पीएम ने विश्वास जताया है। जिसका नतीजा ये रहा कि भारत में अरबों डॉलर के निवेश को लेकर कंपनियों ने बाते कही हैं।