प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह भारत की प्रगति और गरीबों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने को लेकर उत्साहित रहते हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर उनकी भूमिका सराहनीय है, बता दें कि अमित शाह ने अपनी राजनीतिक यात्रा गुजरात में एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता के रूप में शुरू की थी और उनके मजबूत संगठनात्मक कौशल और पार्टी की विचारधारा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें जल्द ही सुर्खियों में ला दिया था। आज भी उनके नेतृत्व के गुण स्पष्ट है क्योंकि उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर भाजपा में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है।