Amit Shah के 'जंगल राज' के आरोपों पर Lalan Singh का जवाब

Bihar में हो रहे हिंसा को लेकर अब सियासी पारा गर्म हो रहा है। हिंसा के मद्देनजर Amit Shah ने CM Nitish Kumar सरकार पर निशाना साधते हुए जंगल राज का आरोप लगाया था । आरोप को लेकर अब JDU Chief Lalan Singh ने जवाब दिया है। साथ ही Amit Shah पर बड़ा हमला भी बोले हैं। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..