Amit Shah के बयान पर Owaisi ने कसा तंज: 'बिलकिस का रेप, एहसान जाफरी का कत्ल याद रखेंगे'

Gujarat चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री Amit Shah के 'सबक' वाले बयान पर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने तंज कसा है। ओवैसी ने कहा, 'बिलकिस का रेप, एहसान जाफरी का कत्ल याद रखेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि देश के गृह मंत्री ने जो सबक सिखाया है, उसे मुस्लिम समाज याद रखेगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited