Amit Shah ने बताई Ram Mandir खुलने की तारीख, तिलमिला गया विपक्ष
The state president of RJD said on Friday that Ram's temple is being built on the land of hatred. Bigger than humanity, Ram of fanatics will be made in this India. , Patna. RJD state president Jagdanand Singh has once again given a controversial statement. While talking to journalists, Jagdanand Singh attacked the BJP regarding Ram Mandir. The state president of RJD said on Friday that Ram's temple is being built on the land of hatred.राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि नफरत की जमीन पर राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. इंसानियत से बड़ा इस भारत में उन्मादियों के राम बनेंगे. | पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए राम मंदिर को लेकर भाजपा पर हमला बोला. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि नफरत की जमीन पर राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited