Amitabh Yash ने Times Now Navbharat से की बात, बोले- 'जल्द गिरफ्तार होंगे बाकी अपराधी'!
Updated Apr 13, 2023, 03:00 PM IST
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS और UP STF Chief Amitabh Yash ने Times Now Navbharat से बात की। जिसमे उन्होंने बताया कि यूपी STF लगातार ही Asad का पीछा कर रही थी। साथ ही उन्होंने बाकी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही हैं।