Amrit Kalash Yatra के समापन समारोह में बोले PM Modi, 'जहां से अंत होता है वहीं से नए की'...

'मेरी माटी मेरा देश' अमृत कलश यात्रा का आज समापन हुआ है। PM Modi भी समारोह में शामिल हुएं। इस बीच Kartavya Path से संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश ने Rajpath से Kartavya Path तक का सफर पूरा कर लिया है। साथ ही कहा जहां से अंत होता है वहीं से नए की शुरुआत होती है।