Amritpal Singh की गिरफ्तारी के बाद Punjab में High Alert, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा
Updated Apr 24, 2023, 09:43 AM IST
Amritpal Singh की गिरफ्तारी के बाद Punjab में High Alert है। वहीं कई शहरों में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। Amritsar और Moga में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। अमृतपाल के गांव में सुरक्षा एजेंसियों ने नजर बनाई हुई है।