Anantnag जिले के Kokernag इलाके में शनिवार को चौथे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल निगरानी कर रहे हैं. पहाड़ी पर घने पेड़ों की ओट में छिपे आतंकियों और उनके ठिकाने पर राकेट लांचर और हेक्साकाप्टर ड्रोन से बम दागे गए है. इसी बीच PC में सुनिए आतंकियों के सफाया के लिए सेना का 'मेगा प्लान' !