Anantnag Encounter में शहीद जवानों को Ravinder Raina ने श्रद्धांजलि अर्पित की, सुनिए क्या कहा ?

Jammu-Kashmir में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान लापता हैं। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। जम्मू कश्मीर BJP के प्रदेश अध्यक्ष Ravinder Raina ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. और कहा है कि पूरा देश शहीदों का नमन करता है।