Anjum Das Murder: मां-बेटे ने मिलकर पिता के शव को 22 टुकड़े में बांटा, जून में हुई थी Anjum Das की हत्या

Anjum Das Murder | Delhi के Pandav Nagar से Shraddha Murder Case जैसी खबर सामने आई है। मां-बेटे ने मिलकर पिता अंजुम दास की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार शव को 22 टुकड़े करके फ्रिज में रखा था। वहीं अंजुम दास की हत्या इसी साल जून में हुई थी। बताया जा रहा है कि पहले नशे की गोलियां खिलाकर पूनम और उसके बेटे ने अंजुम दास की हत्या की।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited