Anti-Hijab Protest: Iran की Hijab क्रांति से डर गई तानाशाह सरकार ?

हिजाब के खिलाफ (Anti-Hijab Protest) शुरू हुआ और पिछले करीब दो महीने से जारी आंदोलन न केवल व्यापक रूप ले चुका है, बल्कि इसकी मांगों का दायरा भी काफी फैल चुका है। दो महीने पहले गिरफ्तार की गई Mahsa Amini की कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना के चलते हुई मौत के बाद महिलाएं सड़कों पर आईं और Hijab के खिलाफ अहिंसक तरीकों से विरोध किया। हालांकि अब ईरानी सरकार ने आंदोलन के खिलाफ बुर्का पहने महिलाओं को सड़क पर उतार दिया है। देखिए कैसे 'हिजाब क्रांति' से डर गई तानाशाह सरकार !

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited