AP Global Investors Summit 2023: समिट के समापन पर 13 लाख Crore की कीमत वाले 352 MoUs साइन!
Updated Mar 18, 2023, 05:03 PM IST
AP Global Investors Summit 2023: आंध्र प्रदेश में आयोजित इन्वेस्टर समिट का समापन हो गया है। वहीं समिट के समापन 352 Mou साइन किए। जिनकी कीमत 13 लाख करोड़ थी। वहीं इस दो दिवसीय समिट के दौरान विश्व के कई बड़े नेता और उद्दोगपतियों ने भी शिरकत की।