PM Modi के UCC (Uniform Civil Code) पर दिए बयान के बाद से सियासत तेज हो चुकी है। जिसको लेकर Kerala के राज्यपाल Arif Mohammed Khan ने Times Now Navbharat से बातचीत की और UCC पर हो रही राजनीति की निंदा की है। साथ ही साथ देश में UCC की जरूरत को लेकर भी कई अहम बातें कही हैं।