Maharashtra के बुलढाना (Buldhana) में AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi की रैली में Mughal Emperor Aurangzeb अमर रहे के नारे लगाए गए। वहीं अब इस मामले में BJP हमलावर हो गई है। वहीं इस मामले में Times Now Navbharat से बातचीत में BJP नेता Kirit Somaiya ने कहा इस प्रकार की प्रवृत्ति को जानबुझकर बढ़ावा दिया जा रहा है। सुनिए आगे उन्होंने क्या कुछ कहा।