Asaduddin Owaisi के वार पर Ram Kadam का पलटवार, कह डाला 'पाकिस्तान की औलाद' !

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कोल्हापुर में मुगल शासक रहे औरंगजेब के पोस्टर लहराने वालों को औरंगजेब की औलाद कहने पर भड़क उठे। उन्होंने इस विवाद को मोदी सरकार का सियासी एजेंडा तक बता दिया है | इसपर बीजेपी नेता राम कदम ने पलटवार करते हुए उन्हें 'पाकिस्तान की औलाद' कह डाला

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited