Atique Ahmed Arrives in UP: साबरमती से प्रयागराज..अभी बाकी पुराना हिसाब!

माफिया Atique Ahmed अब नया ठिकाना Prayagraj के नैनी जेल में होगा, UP Police का काफिला साबरमती जेल से माफिया Atique को नैनी सेंट्रल जेल लाई है, वो prayagraj जहाँ पर Atique Ahmed की तूती बोला करती थी, इसी Prayagraj में 44 मुक़दमा दर्ज है, आपको बता दें कि Umesh Pal का Murder का आरोपी Atique Ahmed भी है। Atique पर 17 साल के उम्र में ही Prayagraj में आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था, समाजवादी पार्टी (SP) के शासन में खूब फलाफूला, सपा राज में माफिया की गाड़ी खूब तेजी से चली, जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ वैसे ही Atique के साम्राज्य पर Baba का Bulldozar का एक्शन हुआ,#atiqueahmed #prayagrajnainijail #umeshpalmurdercase #uppolice #uphindinews