Atique Ahmad - Ashraf का शनिवार रात 15अप्रैल की प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के सामने तीन हथियारबंद बदमाशों ने शूटआउट में हत्या कर दी। लगभग 30 राउंड गोलीबारी में अतीक और अशरफ मौके पर ही ढेर हो गए । जिसके बाद सीएम योगी के आदेश पर ना केवल समूचे UP के उन जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च किया गया बल्कि राज्य में धारा 144 लगा दी है । शासन- प्रशासन अलर्ट पर हैं। मामले की गंभीरता जानते हुए योगी ने अपने सभी दौरे-कार्यक्रम रद्द कर दिए , माफिया के मामले पर चिंतन जारी है |