Uttar Pradesh में अतीक की माफियागिरी अब अतीत की कहानी हो गई है। जहां एक तरफ Atique-Ashraf की मौत हो गई है तो वहीं अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं। उसके तीसरे बेटे असद का भी Encounter में खात्मा हो चुका है। लेकिन कई सालों तक अतीक के इन्हीं तीनों बेटों ने प्रदेश में आतंक फैलाया था।