माफिया Atique Ahmed की हत्या के बाद अब यूपी का बाहुबली डॉन Mukhtar Ansari की भी पुराने जुर्मों की फाइलें खोली जा रही हैं। इसी में एक नाम Manna Singh का है। जो PWD A के ठेकेदार थे। वहीं मुख्तार ने मन्ना सिंह से 10 फीसदी कमीशन मांगा था। जिसका उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद 29 अगस्त 2009 में मुख्तार ने मन्ना सिंह को मौत के घाट उतार दिया।