Atique-Ashraf के शूटर्स वारदात से पहले जिस होटल में रुके थे उस होटल का जायजा लेने 'Times Now Navbharat' की टीम पहुंची है। बता दें कि वारदात से पहले अतीक और अशरफ के आरोपी 13 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां आने के बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल का कमरा लिया था और वहां से रेकी की थी।