Atique-Ashraf हत्याकांड में बड़ा खुलासा, Prayagraj के होटल में रहकर रेकी कर रहे थे हत्यारे
Updated Apr 16, 2023, 10:40 AM IST
कल यानी शनिवार को देर रात Atique Ahmed और Ashraf Ahmed की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाले 3 आरोपियों को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था। इस बीच पता चला है कि हत्यारे 2-3 दिन पहले से रेलवे स्टेशन के पास के Hotel में रह कर रेकी कर रहे थे।