Atique-Ashraf Shootout के वक्त घटनास्थल पर दो लोग और थे मौजूद, मिले सबूत
Updated Apr 22, 2023, 04:40 PM IST
Atique-Ashraf Shootout के वक्त घटनास्थल पर शूटर्स के अलावा दो लोग और मौजूद थे। जिनके घटनास्थल पर होने के सबूत भी मिले हैं। शूटर्स को लगातार इंस्ट्रक्शन दे रहे थे। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।