Atique-Ashraf Shootout मामले में पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है। इस बीच SIT टीम ने कुछ संदिग्धों की लिस्ट तैयार की है। जिसके बाद SIT ने इन्हे मिस्टर X,Y का नाम दिया है। CCTV फुटेज में SIT को इनके खिलाफ अहम सबूत मिले है। जिसके बाद SIT ने इनकी तलाश तेज कर दी है।