माफिया Atique का अंत हो चुका है, Umesh Pal मर्डर केस के बाद से माफिया की पत्नी Shaista Parveen फरार चल रही है. अब उमेश पाल शूटआउट केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो हत्या से पहले उमेश पाल का माफिया अतीक अहमद से फोन पर झगड़ा हुआ था. जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर अतीक अहमद और उमेश पाल में विवाद हुआ था. बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने अपने फोन से उमेश पाल की अतीक अहमद से बातचीत कराई थी. देखिए पूरी खबर 'नवभारत' पर