Atique के गुर्गों को सवेरा होने का इंतजार, पुलिस को मिले पोस्टर में दिखा माफिया के लिए प्यार

Atique Ahmed Poster News: माफिया अतीक अहमद के दिन भले ही गर्दिश में चल रहे हैं। लेकिन उसके गुर्गे आज भी रात काली के बाद सवेरा होने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस को एक रजिस्टर मिला है रजिस्टर के अंदर मिले पन्ने पर अतीक की तस्वीर बनी हुई है और उस पर लिखा हुआ है ‘रात कितनी भी काली हो सवेरा जरूर होता है।'