Atique के बाद अब मुख्तार की बारी..फाइनल वार की हो चुकी तैयारी !

माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की कार्रावाई 2017 से लगातार जारी है। इसी कड़ी में यूपी के जाने-माने कई माफिया और बाहुबली CM Yogi के ऑपरेशन माफिया की भेंट चढ़ चुके है, साथ ही कई अब भी बाकी है। बता दें कि CM Yogi की यूपी पुलिस न असद-गुलाम और विकास दुबे को एनकाउंटर कर ढेर कर दिया। तो वहीं अतीक, अशरफ और मुखतार को कड़े पहरे में जेल की काल काल कोठरी में बंदी बना दिया है। तो सवाल यह उठता है कि माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की कड़ी में क्या अब मुख्तार की बारी आ चुकी है ?