Maharashtra के Kolhapur में Aurangzeb को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं कि Maharashtra के ही Dhule शहर में एक और मुस्लिम शासक Tipu Sultan को लेकर घमासान जारी हो चुका है। बता दें कि Dhule में बिना नगर निगम की अनुमति के Tipu Sultan का स्मारक बना दिया गया, जिसे नगर निगम ने गिरा दिया है। जिसे Aurangzeb-Tipu Sultan हितैशी पक्ष उनके राजा का अपमान कह रहे है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..