Australia ने US से की 96 F-35A Fighter Jets की डील, विमान के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल

America के लड़ाकू विमान F-35 A (fighter jet F-35A) पर Australia के एक पत्रकार की तरफ से सवाल उठाए गए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से 96 F-35A फाइटर विमानों को खरीदने की डील की है, जबकी F-35 A को ज्यादा प्रभावी नहीं बताया है। वहीं अमेरिका इसे अपना बेहद ताकतवर फाइटर जेट बताता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited