Ayodhya से रामेश्वरम तक...'मंदिर निर्माण उत्सव'

अयोध्या में भव्य Ram Mandir का निर्माण अब अंतिम दौर में है. जनवरी में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. मंदिर के कई हिस्सों को लगभग आखिरी रूप दे दिया गया है. इस बीच अयोध्या से 51 हजार मंदिरों के लिए 'राम ज्योति' रवाना कर दी गई है। ये ज्योति रामलला की ज्योति से प्रज्ज्वलित है. आपको बता दें कि रावण का दहन इस बार 'राम ज्योति' से किया जाएगा.