Ayodhya पहुंचे Deputy CM keshav Prasad Maurya, रामनाम की ईंट सिर पर रख हुए भावुक

अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम लला के भव्य मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी का जायजा लेने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM keshav Prasad Maurya) अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री रामनाम की ईंट सिर पर रखी। वहीं जय श्री राम के नारे लगाकर डीप्टी सीएम भावुक हो गएं।