Ayodhya से रवाना हुई 'राम ज्योति', Rajasthan के 51 हजार मंदिरों में होगी प्रज्ज्वलित
अयोध्या (Ayodhya) से राजस्थान (Rajasthan) के लिए राम ज्योति रवाना की गई है। इस दौरान राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में राम ज्योति जाएगी। राजस्थान के घर-घर में राम ज्योति ले जाने का लक्ष्य है। दशहरे पर राम ज्योति से रावण का दहन किया जाएगा। देश के बाकी राज्यों में भी राम ज्योति को लेकर जाया जाएगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited