Azam Khan की एक और करतूत का बड़ा खुलासा, ग्राम पंचायत की जमीन पर किया कब्जा

IT की रडार पर आए SP Leader Azam Khan पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आजम खान ने अपने Dream Project Jauhar University के लिए ग्राम पंचायत की जमीन को अधिग्रहित किया था। बता दें इस जमीन पर वन विभाग ने 5500 पेड़ लगाए थे, लेकिए इसे नीलाम करवा दिया गया।