Income Tax Department को Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता Azam Khan और उनसे जुड़े लोगों पर, 3 दिनों तक छापेमारी के बाद, 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह है। 13 सितंबर को, IT विभाग ने खान के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत UP और MP में 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। IT टीम ने आजम खान के बेटे अदीब की करीबी Ekta Kaushik के राजनगर सेक्टर 9 स्थित आवास पर भी छापा मारा.