Azam Khan के खिलाफ IT का ऑपरेशन D... हुए कई अहम खुलासे !

Azam Khan और Jauhar University से जुड़े उनके करीबियों पर IT Raid के बाद शिकंजा कसता जा रहा है। इस रेड में कई खुलासे भी सामने आए हैं, जिसमें IT का ऑपरेशन D भी शामिल है। बता दें छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कोड वर्ड में बड़ी रकम लेने के दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं अब इन कोड वर्ड की गुत्थी IT Team सुलझाने में जुटी है।